सिप्ला (Cipla) को मिली यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी

दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) को एंटीरेट्रोवाइरल दवाई के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने जिडोवुडिन (Zidovudine) 300 एमजी के लिए हरी झंडी दिखायी है। एचआईवी (HIV) के उपचार और नियंत्रण में रखने के लिए इस दवा का उपयोग अन्य एचआईवी दवाओं के साथ संयोजन में किया जाता है।
दूसरी ओर बीएसई में सिप्ला का शेयर 667.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 673.25 रुपये पर खुला। साढ़े 11 बजे के करीब यह 1.30 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 666.10 रुपये पर है। कल सिप्ला का शेयर 677.70 रुपये के पिछले 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा था। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)