यूएसएफडीए ने किया ल्युपिन (Lupin) के नागपुर संयंत्र का परीक्षण

अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) के नागपुर संयंत्र का परीक्षण पूरा कर लिया है।

यूएसएफडीए ने कंपनी के संयंत्र के लिए कोई टिप्पणी (Observation) जारी नहीं की है। यह एक उत्पाद विशिष्ट पूर्व अनुमोदन निरीक्षण था। नागपुर संयंत्र ल्युपिन की सबसे नयी सुविधा है, जिसमें मौखिक ठोस दवा उत्पादों का उत्पादन किया जाता है।
दूसरी तरफ बीएसई में ल्युपिन का शेयर 956.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 975.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद यह अब तक मजबूत स्थिति में बना हुआ है। 2.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 12.30 रुपये या 1.29% की बढ़त के साथ 968.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)