ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) जारी करेगी बोनस डिबेंचर

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के निदेशक मंडल ने बोनस डिबेंचर जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है।

कंपनी के बोर्ड ने 7 अक्टूबर को हुई अपनी बैठक में बोनस के रूप में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए कंपनी और इसके शेयरधारकों की व्यवस्था की योजना को हरी झंडी दिखा दी। ब्रिटानिया डिबेंचर जारी करने के लिए 869 करोड़ रुपये के संचित लाभ का इस्तेमाल करेगी।
उधर बीएसई में आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर 5,539.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 5,690.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसका रुख नीचे की तरफ ही रहा है। 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 24.50 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ 5,514.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)