एसपीएमएल इन्फ्रा (SPML Infra) के पक्ष में गया मध्यस्थता निर्णय, शेयर चढ़ा

बुनियादी ढाँचा कंपनी एसपीएमएल इन्फ्रा (SPML Infra) के शेयर भाव में आज 2.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम (Jharkhand Urja Utpadan Nigam) के खिलाफ कंपनी को 47.5 करोड़ रुपये के मध्यस्थता मामले में कामयाबी मिली है। निर्माण के दौरान लागत में वृद्धि, देरी से भुगतान और देरी के कारण किए गए अतिरिक्त खर्चों के कारण मध्यस्थता की आवश्यकता उत्पन्न हुई। फैसले के मुताबिक यदि झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम, एसपीएमएल इन्फ्रा को तुरंत इस रकम का भुगतान नहीं करती है तो उसे 18% की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।
बीएसई में एसपीएमएल इन्फ्रा का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज एक दम सपाट 51.60 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद आज सुबह से ही कंपनी के शेयर में मजबूती बनी हुई है। पौने 1 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 2.71% की वृद्धि के साथ 53.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 194.25 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली एसपीएमएल इन्फ्रा के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 172.50 रुपये और निचला स्तर 36.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)