तो इसलिए होगी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के निदेशक मंडल की बैठक

29 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।

उस बैठक में कर्मियों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत नये शेयर आवंटित करने के प्रस्ताव पर विचार और मान्य किया जायेगा। मार्च 2017 में सरकार ने अनुभवी कर्मियों को बैंक में बरकरार रखने के लिए उन्हें बैंकों द्वारा शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी थी।
बता दें कि अपनी पहली कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना में इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) करीब 236 करोड़ रुपये जुटाये है। वहीं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) ने इसी योजना के तहत अगस्त 2018 में अपने कर्मचारियों को करीब 5 करोड़ नये शेयर जारी किये थे। इसके अलावा पीएनबी (PNB) भी 10 करोड़ और 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए केनरा बैंक (Canara Bank) समान योजना के अंतर्गत 6 करोड़ शेयर जारी करेगा।
दूसरी ओर बीएसई में गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 2.00 रुपये या 1.79% की कमजोरी के साथ 109.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 183.80 रुपये और न्यूनतम भाव 90.70 रुपये रहा है। इसके अलावा बैंक की बाजार पूँजी इस समय 29,087.45 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)