पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने नहीं किया एमसीएलआर में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में कोई संशोधन नहीं किया है।

एक दिन और 1 महीने के लिए बैंक की एमसीएलआर 8.15%, तीन महीनों के लिए 8.25%, 6 महीनों के लिए 8.45%, एक साल के लिए 8.50% और तीन साल के लिए यह दर 8.70% ही बरकरार रहेगी।
गौरतलब है कि एमसीएलआर वह दर होती है जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर बढ़ने पर आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जाते है, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित हैं।
उधर बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 69.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 70.25 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। पौने 2 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.43% की गिरावट के साथ 69.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)