जीई शिपिंग (GE Shipping) ने सौंपा जलयान 'जग आर्य', शेयर मजबूत

देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जहाजरानी कंपनी जीई शिपिंग (GE Shipping) के शेयर में 3.5% से ज्यादा मजबूती आयी है।

दरअसल कंपनी ने 2011 में बने शुष्क थोक वाहक 'जग आर्य' को इसके खरीदार को सौंप दिया है। कंपनी ने इस जहाज की बिक्री की सौदा सितंबर 2018 में किया था।
इसके साथी ही जीई शिपिंग के बेड़े में 48 जहाज रह गये हैं, जिनमें 35 टैंकर और 14 शुष्क थोक वाहक जहाज हैं। कुल 39 लाख डीडब्ल्यूटी क्षमता के साथ इन जहाजों की औसत आयु 11.19 वर्ष है।
उधर बाजार में आयी जोरदार गिरावट के बावजूद आज जीई शिपिंग का शेयर 3.5% से अधिक मजबूत हुआ। बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर 290.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 291.60 रुपये पर खुला। सवा 12 बजे तक हल्की बढ़त में रहने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों 10.95 रुपये या 3.76% की तेजी के साथ 301.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)