बीएचईएल (BHEL) वापस खरीदेगी 1,628 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर

सरकारी विद्युत उपकरण कंपनी बीएचईएल (BHEL) 13 दिसंबर से 1,628 करोड़ रुपये इक्विटी शेयरों की वापस खरीद शुरू करेगी।

बीएचईएल का बायबैक ऑफर 13 दिसंबर को खुल कर 27 दिसंबर को बंद होगा, जिसमें कंपनी 18.93 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी, जो इसके कुल शेयरों का 5.16% हिस्सा हैं। बीएचईएल ने 2 रुपये मूल कीमत वाले इन शेयरों की खरीदारी के लिए 86 रुपये का भाव तय किया है।
इससे पहले अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में बीएचईएल के निदेशक समूह ने अपनी एक बैठक में विचार के बाद बायबैक में हिस्सा लेने वाले योग्य शेयरधारकों के तय करने, उन्हें ऑफर और निविदा फॉर्म का पत्र भेजने के लिए 06 नवंबर की तिथि तय की थी।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले 66.40 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह 66.60-65.10 रुपये के दायरे में रहा। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों 0.75 रुपये या 1.13% की गिरावट के साथ 65.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)