जेट एयरवेज (Jet Airways) ने किया क्रिसमस पर 30% तक छूट का ऐलान

क्रिसमस के मौके पर जेट एयरवेज (Jet Airways) ने अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराये में 30% तक की छूट का ऐलान किया है।

मंगलवार की आधी रात तक क्रिसमस ऑफर के तहत सभी बुकिंग माध्यमों से छूट वाले टिकट प्राप्त किये जा सकते हैं। यह खास छूट एक तरफ या दोनों तरफ की यात्राओं एवं बिजनेस एवं इकोनॉमी दोनों श्रेणियों पर मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जेट एयरवेज की छूट 7 जनवरी से प्रभावी होगी, जबकि घरेलू यात्रा पर श्रेणी के लिहाज से 1 और 8 जनवरी से प्रभावी होगी।
गौरतलब है कि यात्रियों के लिहाज से नवंबर में जेट एयरवेज की बाजार हिस्सेदारी 13.3% से घट कर 12.8% रह गयी है। जानकारों का मानना है कि बाजार हिस्सेदारी घटने के कारण ही जेट एयरवेज ने यात्रियों को लुभाने के लिए यह फैसला लिया है।
दूसरी तरफ बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 252.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 253.80 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 255.80 रुपये और निचला स्तर 251.05 रुपये का रहा। अंत में यह 0.65 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 251.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,860.38 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)