पेटेंट मिलने से चढ़ा सुवेन लाइफ (Suven Life) का शेयर

दवा कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) के शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

कंपनी को एक उत्पाद पेटेंट ब्राजील और दूसरा उत्पाद पेटेंट यूरेशिया में मिला है। सुवेन लाइफ को ये दोनों ही पेटेंट न्यूरोडेगेनेरेटिव से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नयी रासायनिक दवाओं के लिए प्राप्त हुए हैं। कंपनी को ब्राजील में मिले पेटेंट की वैधता 2023 और यूरेशिया में प्राप्त हुए पेटेंट की वैधता 2034 तक है। पेटेंट मिलने की सकारात्मक खबर का सुवेन लाइफ के शेयर पर सकारात्मक असर दिखा है।
बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 221.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले वृद्धि के साथ 224.95 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 229.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे सुवेन लाइफ के शेयरों में 7.05 रुपये या 3.18% की बढ़ोतरी के साथ 228.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 337.70 रुपये तक चढ़ा और 163.30 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)