मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किये जाने के कारण कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम ने बंधन बैंक से दिया इस्तीफा

कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम (Krishnamurthy V. Subramanian) ने बंधन बैंक (Bandhan Bank) के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने केंद्र सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) या सीईए नियुक्त किये जाने के कारण बैंक से इस्तीफा दिया है। सरकार ने 7 दिसंबर को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद के प्रोफेसर सुब्रमण्यन को तीन साल की अवधि के लिए सीईए नियुक्त किया था।
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से पीएचडी और वर्तमान में आईएसबी, हैदराबाद के एसोसिएट प्रोफेसर सुब्रमण्यन ने सीईए के रूप में अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन की जगह ली है। अरविंद सुब्रमण्यन ने जून 2018 में सीईए पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके कुछ समय बाद वे देश से बाहर चले गये थे।
उधर बीएसई में शुक्रवार को बंधन बैंक का शेयर 5.80 रुपये या 1.09% की गिरावट के साथ 528.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 63,057.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 741.00 रुपये और निचला स्तर 369.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2019)