मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 200 केंद्रों तक किया पूर्व स्वामित्व वाले बिक्री नेटवर्क का विस्तार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पूर्व स्वामित्व वाले बिक्री नेटवर्क का 200 केंद्रों (Outlets) तक विस्तार करने की घोषणा की है।

कंपनी के नेटवर्क के यह 200 केंद्र देश के 132 शहरों में मौजूद हैं।
मारुति ने 19 महीने पहले नये ब्रांड और खुदरा पहचान के साथ अपग्रेडेड ट्रू वैल्यू नेटवर्क को फिर से लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू शॉरूम को अपग्रेड करने से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव, बढ़िया उत्पाद और कार खरीदने की परेशानी मुक्त प्रक्रिया मिलेगी। मारुति अपने सभी पूर्व स्वामित्व वाले मॉडलों को ट्रू वैल्यू आउटलेट से बेचती है।
दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,916.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 6,932.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में 6,984.40 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद शेयर में कोई खास बढ़त नहीं देखी गयी। अंत में यह 5.05 रुपये या 0.07% की वृद्धि के साथ 6,921.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,09,083.20 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में मारुति सुजुकी के शेयर का सर्वाधिक भाव 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)