एचडीएफसी (HDFC) ने किया 3.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान

प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एचडीएफसी (HDFC) ने चालू वित्त वर्ष के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश के भुगतान का ऐलान कर दिया है।

लाभांश के भुगतान का उद्देश्य कंपनी द्वारा वर्ष के दौरान अपनी सहायक कंपनियों से प्राप्त लाभांश को वितरित करना है। एचडीएफसी ने कल बाजार बंद होने के बाद यह घोषणा की थी।
अंतरिम लाभांश के हकदार शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए एचडीएफसी ने 18 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। निर्धारित शेयरधारकों को लाभांश के भुगतान की शुरुआत 25 से की जायेगी।
बता दें कि 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर एचडीएफसी का मुनाफा 60.11% की गिरावट के साथ 2,113.80 करोड़ रुपये रहा था। 2017 की समान तिमाही में कंपनी ने 5,300 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
दूसरी बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,885.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में वृद्धि के साथ 1,897.00 रुपये पर खुल कर 1,874.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 5.20 रुपये या 0.28% की गिरावट के साथ 1,880.00 रुपये पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,23,415.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,051.00 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)