पीएनबी (PNB) बेचेगा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) में हिस्सेदारी

पीएनबी (PNB) ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) में हिस्सेदारी घटाने की घोषणा कर दी है।

बैंक जनरल एटलांटिक (General Atlantic) और वार्दे पार्टनर्स (Varde Partners) को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। पीएनबी इन दोनों कंपनियों में प्रत्येक को 1.09 करोड़ शेयर 850 रुपये प्रति की दर से बेचेगा। इन सौदों से पीएनबी को दोनों कपनियों से कुल 1,851.60 करोड़ रुपये (प्रत्येक से 925.80 करोड़ रुपये) की प्राप्ति होगी।
बता दें कि बिकवाली पूरी होने के बाद पीएनबी की पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 19.78% हिस्सेदारी रह जायेगी।
उधर बीएसई में पीएनबी का शेयर 95.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 95.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 97.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है।
पौने 2 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.47% की मजबूती के साथ 95.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 36,423.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में पीएनबी का शेयर 106.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 58.65 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। वहीं इस समय पीएनबी हाउसिंग का शेयर 33.90 रुपये या 4.09% की मजबूती के साथ 863.40 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)