महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) ने किया औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल्स का अधिग्रहण

महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

महिंद्रा सीआईई ने 830 करोड़ रुपये के सौदे में औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल्स (Aurangabad Electricals) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस सौदे की घोषणा महिंद्रा सीआईई ने पिछले महीने की थी, जिससे कंपनी एल्यूमीनियम डाई-कास्टिंग उद्योग में दाखिल होगी।
महिंद्रा सीआईई ने औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल्स की 100% जारी और बकाया शेयर पूँजी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल्स महिंद्रा सीआईई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है। 1985 में शुरू हुई औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल्स के औरंगाबाद, पुणे और पंतनगर में पाँच उत्पादन संयंत्र हैं।
इस बीच बीएसई में महिंद्रा सीआईई का शेयर 223.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 227.85 रुपये पर खुल कर 230.50 रुपये तक चढ़ा है। करीब 12 बजे महिंद्रा सीआईई के शेयरों में 2.40 रुपये या 1.08% की मजबूती के साथ 225.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,539.70 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 301.80 रुपये और निचला स्तर 208.95 रुपये रहा है।
महिंद्रा सीआईई महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की बहु-प्रौद्योगिकी ऑटोमोटिव कलपुर्जे आपूर्तिकर्ता कंपनी है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)