डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में 5.5% से ज्यादा की गिरावट

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में आज 5.5% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

शनिवार 04 मई को डीएचएफएल के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें एक या अधिक किस्तों में 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। निदेशक मंडल ने "प्रतिभूति जारी करने के लिए विशेष समिति" का भी गठन किया है, जो पूँजी जुटाने के माध्यम,
कीमत, नियम और स्थितियों पर फैसला लेगी। हालाँकि पूँजी जुटाने की खबर से डीएचएफएल के शेयर को सहारा नहीं मिल रहा है।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 141.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की कमजोरी के साथ 140.00 रुपये पर खुल कर दबाव में है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 7.95 रुपये या 5.62% की कमजोरी के साथ 133.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,192.68 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 690.00 रुपये और निचला स्तर 97.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2019)