तिगुने से अधिक रहा ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) का मुनाफा तीन गुने से भी अधिक रहा।

कंपनी ने 20.44 करोड़ रुपये के मुकाबले 64.04 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान दवा कंपनी की शुद्ध आमदनी 503.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 21.73% की वृद्धि के साथ 613.32 करोड़ रुपये रही। ग्रेन्यूल्स इंडिया का एबिटा 53.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 86.63% की बढ़त के साथ 99.49 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर 108.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 111.25 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 115.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 5.00 रुपये या 4.60% की बढ़ोतरी के साथ 113.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर ग्रेन्यूल्स इंडिया की बाजार पूँजी 2,889.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 123.35 रुपये और निचला स्तर 71.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2019)