इन्फोसिस (Infosys) ने रोमानिया (Romania) में खोला नया साइबर-रक्षा केंद्र

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने दक्षिणपूर्वी यूरोपीय देश रोमानिया (Romania) ने एक नया साइबर-रक्षा केंद्र शुरू किया है।

इसके साथ इन्फोसिस अपनी मौजूदा टीम का भी विस्तार करेगी।
बता दें कि यह रक्षा केंद्र इसी साल रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest) में खोले गये तकनीकी और नवाचार केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का ही विस्तार है। इन्फोसिस स्थानीय प्रतिभाशाली लोगों की भर्ती कर रही है और अपने वर्तमान और नये कर्मचारियों दोनों के लिए उन्नत प्रशिक्षण में निवेश कर रही है।
यह केंद्र यूरोपीय और वैश्विक व्यवसायों को सहारा देने के लिए एंड-टू-एंड, रीयल-टाइम, 24/7 साइबर सुरक्षा निगरानी और संरक्षण सेवाएँ प्रदान करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 787.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह लगभग सपाट 787.55 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 796.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.80 रुपये या 0.61% की बढ़ोतरी के साथ 792.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,40,210.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 804.25 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)