लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को एनटीपीसी (NTPC) से मिला ठेका

प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को सरकारी सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका एनटीपीसी के मध्य प्रदेश में स्थित विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन, स्टेज- 1 और 2 (6x210 मेगावाट और 2x500 मेगावाट) में फ्ल्यू गैस डिसल्फराइजेशन (एफडीजी) प्रणाली स्थापित करने के लिए मिला है। लार्सन ऐंड टुब्रो ने इस ठेके का मूल्य नहीं बताया है, मगर कहा है कि यह "सिग्निफिकेंट" श्रेणी का कार्य है।
लार्सन ऐंड टुब्रो की अलग-अलग श्रेणियों में से "सिग्निफिकेंट" श्रेणी के ठेका का मूल्य 1,000 से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का है। इससे पहले पिछले साल एनटीपीसी ने इसी स्टेशन की स्टेज 3 और 4 में एफडीजी प्रणाली स्थापित करने का कार्य भी लार्सन ऐंड टुब्रो को सौंपा था।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,287.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,307.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,311.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयरों में 20.85 रुपये या 1.62% की मजबूती के साथ 1,307.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,83,524.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2019)