मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर ने अपने पिछले 52 हफ्तों का शिखर छू लिया।

02 नवंबर को मनप्पुरम फाइनेंस के निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन और प्रबंधन समिति की बैठक होने जा रही है। बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 2,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने पर विचार किया जायेगा, जिससे मनप्पुरम फाइनेंस 200 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बीएसई में मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 172.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 172.05 रुपये पर खुल कर 173.85 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा है। करीब 10.40 बजे कंपनी के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.12% की वृद्धि के साथ 172.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,558.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 77.50 रुपये रहा है।
1949 में स्थापित की गयी मनप्पुरम फाइनेंस की देश के 25 राज्यों में 4,190 से अधिक शाखाएँ हैं, जबकि इसके कर्मचारियों की संख्या 1.90 लाख से ज्यादा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)