आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) के मुनाफे में 31.3% की गिरावट

कारोबारी साल 2019-20 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) की शुद्ध प्रीमियम आमदनी बढ़ने के बावजूद इसका मुनाफा घट गया है।

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मुनाफे में 31.3% की गिरावट आयी है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 261.37 करोड़ रुपये से घट कर 179.49 करोड़ रुपये रह गया है। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आमदनी 10,056.32 करोड़ रुपये से बढ़ कर 10,475.12 करोड़ रुपये रही। लेकिन इसकी निवेश से शुद्ध आय 5,617.63 करोड़ रुपये के मुकाबले -18,940.21 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि यदि पूरे वित्तीय वर्ष 2018-19 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मुनाफे पर नजर डालें, तो इसमें 6.3% की गिरावट आयी है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1,140.65 करोड़ रुपये से घट कर 1,068.75 करोड़ रुपये रहा है। 31 मार्च 2020 तक कंपनी का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 1,52,968 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2020)