एआरईआरईपीएल में 26 फीसदी हिस्सा खरीदेगी बायोकॉन

बायोकॉन एआरईआरईपीएल ( AREREPL) रिन्युएबल एनर्जी रिसोर्सेज एलेवन में 26 फीसदी हिस्सा खरीदेगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बायोकॉन ने कहा कि 26 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए साढे़ सात करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 आपको बता दें कि एआरईआरईपीएल (AREREPL) का गठन 13 अप्रैल 2021 को हुआ है। यह एक स्पेशल परपस व्हीकल (SPV) है जिसका मकसद सोलर पावर के उत्पादन और आपूर्ति करना है। बायोकॉन के मुताबिक एआरईआरईपीएल 30 मेगा वाट एसी सोलर पावर विकसित करेगी। यह सोलर प्रोजेक्ट कर्नाटक के बेनकन्हल में विकसित किया जाएगा। कंपनी ने एआरईआरईपीएल के साथ एक समझौते पत्र पर करार किया है जिसका मकसद एआरईआरईपीएल में 26 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। 26 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण एक या कई चरणों में किया जाएगा। इसके लिए कंपनी 7.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की रिन्युएबल आधारित पावर खपत को बढ़ावा देना है। बायोकॉन एआरईआरईपीएल में 26 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी और इसका रख-रखाव भी करेगी। पावर परचेज एग्रीमेंट के लिए तय समय तक समझौते को बरकरार रखेगी। इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत इसे कैप्टिव स्टैट्स बनाया रखा जाएगा।

 

(शेयर मंथन, 29 जून 2022)