कोटक महिंद्रा बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 26.3% बढ़ा

कोटक महिंद्रा बैंक का चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 3495.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफे 26.3% बढ़ा है और यह 2767.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3495.4 करोड़ रुपये
हो गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 35% की बढ़ोतरी हुई है।

 ब्याज से शुद्ध आय 4521.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 6102.6 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर बैंक का प्रोविजन 306 करोड़ रुपये निगेटिव के मुकाबले 147.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर बैंक के प्रोविजन सपाट रहा है। वहीं ग्रॉस स्लिपेजेज यानी नए NPA में 10 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। सालाना आधार पर नए एनपीए 748 करोड़ रुपये से बढ़कर 823 करोड़ रुपये हो गया है। लोन एडवांसेज में 17.9 फीसदी की बढ़ोतरी तो जमा वृद्धि 16.5% रही है। वहीं तिमाही आधार पर कासा यानी सीएएसए (CASA) रेश्यो 53.3 फीसदी से घटकर 52.8 फीसदी हो गई है।

सकल एनपीएए (GNPA) 1.9% से घटकर 1.78% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए (NNPA) 0.43% से घटकर 0.37% के स्तर पर आ गया है। बैंक का शुद्ध एनपीए 1736.71 करोड़ रुपये से घटकर 1193.30 करोड़ रुपये हो गया है।वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.47 फीसदी से बढ़कर 5.75 फीसदी हो गया है। बोर्ड ने 1.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं सालाना आधार पर रिटर्न ऑन एसेट (ROA) 2.94 फीसदी से बढ़कर 3.06 फीसदी हो गया है। इसके अलावा रिटर्न ऑन इक्विटी 16.64 फीसदी से बढ़कर 16.88 फीसदी हो गया है।

 

(शेयर मंथन, 30 अप्रैल, 2023)