बीएसई ने सीडीएसएल (CDSL) में 4.5% हिस्सेदारी बेची

 देश की नामी एक्सचेंज बीएसई (BSE) यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने सीडीएसएल (CDSL) में हिस्सेदारी बेची है। बीएसई ने सीएडीएसएल में 4.5% हिस्सेदारी बेची है। बीएसई को हिस्सा बिक्री से 468 करोड़ रुपये मिले हैं। बीएसई ने यह हिस्सेदारी खुले बाजार के सौदे के तहत बेची है।

 आपको बता दें कि सीडीएसएल एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी है जो सिक्योरिटीज में होल्डिंग और ट्रांजैक्शन का काम करता है। यह एक्सचेंज पर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में ट्रेड सेटलमेंट का काम करता है। एनएसई (NSE) पर बल्क सौदे से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक बीएसई ने 47.44 लाख शेयरों की बिक्री की है। यह करीह 4.5 फीसदी हिस्सा के करीब है। शेयरों की बिक्री 985.98 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है। बीएसई ने करीब 467.74 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है। सेबी के नियमों के मुताबिक कोई स्टॉक एक्सचेंज किसी डिपॉजिटरी में 24 फीसदी से ज्यादा हिस्सा नहीं रख सकता है। सीडीएसएल (CDSL) की एक्सचेंज पर 2017 में लिस्ट हुई थी। बीएसई के पास सीडीएसएल में 50.05 फीसदी हिस्सेदारी थी। सेबी के मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों के पालन करने के लिए शेयरों की बिक्री की है। बीएसई लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 1.33% चढ़ कर 570.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। वहीं सीडीएसएल का शेयर 2.86% गिर कर 1017.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। फरवरी में भी बीएसई ने सीडीएसएल में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी ओएफएस (OFS) यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेची है।

(शेयर मंथन, 14 जून, 2023)