एनएमडीसी का जून में रिकॉर्ड बिक्री और उत्पादन

सरकारी माइन्स कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी एनएमडीसी (NMDC) की बिक्री जून महीने में काफी शानदार रही है। मासिक आधार पर बिक्री दोगुने से भी ज्यादा दर्ज हुई है। जून में बिक्री 115 फीसदी बढ़कर 41 लाख टन रही है।

 कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जून तिमाही में उत्पादन और बिक्री अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा है। जून तिमाही में कंपनी ने 1.07 करोड़ टन आयरन ओर का उत्पादन किया। वहीं बिक्री 1.11 करोड़ टन के स्तर पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर देखें तो उत्पादन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं बिक्री में 45 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। कंपनी का कहना है कि जून में उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्टैंडअलोन आधार पर मई की तुलना में आयरन ओर के उत्पादन में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 34.8 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मासिक आधार पर बिक्री में 115 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 41 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया है।

अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि, यह अब तक का रिकॉर्ड उत्पादन और बिक्री है। कंपनी ने यह मुकाम माइन को लेकर योजना बनाने और विस्तार के साथ मानव संपत्ति के बेहतर प्रबंधन के कारण संभव हो सका है। कंपनी ने मार्च में आयरन ओर लंप्स की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद कीमत 4500 रुपये प्रति टन हो गई थी। वहीं आयरन ओर फाइन्स की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद कीमत बढ़कर 4110 रुपये प्रति टन हो गई थी। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 2.68% चढ़ कर 107.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 03 जुलाई,2023)