मारुति की 2030 तक क्षमता विस्तार पर 45000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने सालाना आम बैठक में कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें कंपनी ने क्षमता विस्तार पर करीब 45000 करोड़ रुपये निवेश की बात कही है।

 कंपनी अपनी मौजूदा उत्पादन क्षमता को दोगुना से बढ़ाकर 40 लाख इकाई करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अगले 8 सालों में क्षमता विस्तार पर 45000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी इस दौरान 28 नए मॉडल्स भी बाजार में उतारेगी। कंपनी फिलहाल 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन करती है। एजीएम के दौरान चेयरमैन आर सी भार्गव ने यह जानकारी दी। इसके अलावा शेयरधारकों की ओर से शेयर विभाजन की मांग पर भी बोर्ड विचा करेगा। जिस तरह से वैश्विक स्तर पर कार्बन न्यूट्रलिटी की चर्चा हो रही है, मारुति सुजुकी भी इसे अपनाने के लिए तकनीकी स्तर पर कई तरह के टेक्नोलॉजी को अपना रही है। कंपनी बिजली से चलने वाली गाड़ियों सहित हाइब्रिड, सीएनजी (CNG), एथेनॉल ब्लेंडिंग और कंप्रेस्ड बायोगैस के इस्तेमाल की दिशा में भी काम कर रही है। हालाकि अगले 8-10 सालों में तरकनीक की दुनिया में क्या बदलाव होगा कहना मु्श्किल है। कंपनी ने 40 साल के सफर में 20 लाख गाड़ियों के सालाना उत्पादन करने की क्षमता हासिल की है। वहीं अगले 8 साल में क्षमता 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख इकाई करने का लक्ष्य है।

 

(शेयर मंथन 30 अगस्त,2023)