ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी का विनलेवी दवा के लिए कॉस्मो फार्मा के साथ करार

ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क स्पेश्यालिटी एस ए (S.A) और कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स ने एक वितरण और लाइसेंस को लेकर समझौता किया है। यह समझौता Winlevi (clascoterone cream 1%) के लिए किया गया है। इस करार के तहत कंपनी यूरोप के अलावा दक्षिण अफ्रीका में इस दवा की वितरण कर पाएगी। इस दवा का इस्तेमाल 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों में एक्ने के इलाज में किया जाता है।

 दोनों कंपनियों के बीच हुए इस समझौते के तहत कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स की सब्सिडियरी ने ग्लेनमार्क को एक्सक्लूसिव राइट्स दी है। वहीं यूरोपियन मेडिकल एजेंसी यानी ईएमए (EMA) से सेंट्रलाइज्ड मार्केटिंग अथॉराइजेशन का काम Cassiopeia देखेगी। वहीं ग्लेनमार्क फार्मा की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम में उत्पाद के रजिस्ट्रेशन की होगी। कॉस्मो फार्मा दवा की सप्लाई का काम करेगी। इस करार के तहत Cassiopeia को 50 लाख डॉलर की रकम मिलेगी। साथ ही बिक्री में एक खास मुकाम हासिल करने पर भी रकम मिलेगी। वहीं कुल बिक्री के आधार पर रॉयल्टी भी मिलेगी। कॉस्मो की सब्सिडियरी Cassiopeia ने ग्लेनमार्क फार्मा को एक्सक्लूसिव अधिकार दिया है। कंपनी को यह अधिकार Winlevi दवा की बिक्री के लिए मिली है। कंपनी यूरोपियन यूनियन के 15 देशों के अलावा दक्षिण अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम में भी इस दवा की बिक्री कर पाएगी। कंपनी का शेयर 1.80% चढ़ कर 776.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 

(शेयर मंथन, 27 सितंबर 2023)