वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में Bharat Forge का मुनाफा 29% बढ़ा

देश की अग्रणी ऑटोमोटिव और फोर्जिंग कंपनी  भारत फोर्ज (Bharat Forge Ltd) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में 29% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इस अवधि में भारत फोर्ज का मुनाफा 268 करोड़ रुपये से बढ़कर 346 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी की आय में 20.7% का इजाफा हुआ और यह 1864 करोड़ रुपये से बढ़कर 2249 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 453 करोड़ रुपये से बढ़कर 606 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं कंपनी का मार्जिन 24.3% से बढ़कर 27% के स्तर पर पहुंच गया है।

नतीजों के बाद सीएलएसए (CLSA) ने बिकवाली की राय के साथ 987 रुपये का लक्ष्य तय किया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग 1176 रुपये का लक्ष्य तय किया है। जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 1205 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं, जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ 850 रुपये का लक्ष्य दिया है। सिटी ने बिकवाली की राय के साथ 900 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

कंपनी के मुताबिक नए इलाकों के अलावा ग्राहकों से भी ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के कारोबार के लिहाज से पैसेंजर व्हीकल का योगदान काफी अहम है। वहीं अक्टूबर में नॉर्थ अमेरिका क्लास-8 ट्रक बिक्री सालाना आधार पर 33.3% घटी है, जबकि तिमाही 7.4% घटी है। क्लास-8 ट्रक बिक्री 43,200 से घटकर 28,800 यूनिट रही है। बीएसई पर भारत फोर्ज का शेयर 2.11% गिरकर 1053 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 08 नवंबर 2023)