कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 2263 करोड़ रुपये के नये ऑर्डर मिले

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इन्टरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को सोमवार (4 दिसंबर) को 2263 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए भी मिला है।

कंपनी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को 1564 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार के ऑर्डर्स भी शामिल हैं। कपनी ने यह एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है। वहीं कंपनी के वाटर, बिल्डिंग और फैक्टरीज कारोबार को भी 458 करोड़ रुपये और 241 करोड़ रुपये का ऑर्डर क्रमश:मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर उसकी अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरीज सहित मिला है। 

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इन्टरनेशनल लिमिटेड यानी केपीआईएल (KPIL) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा कि इस ऑर्डर के मिलने से कंपनी का ऑर्डर बुक न केवल भारत बल्कि लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और स्वीडन में पहले से और मजबूत होगा। कंपनी का फोकस रणनीतिक ऑर्डर जीतने में है जिसमें वाटर, बिल्डिंग और फैक्टरीज कारोबार शामिल है। कंपनी का मौजूदा ऑर्डर इनफ्लो 14,441 करोड़ रुपये है। वहीं ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार ऑर्डर इनफ्लो और टेंडर पाइपलाइन के हिसास से काफी मजबूत है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह कारोबार वृद्धि को और गति देने में सहायक होगा।
आपको बता दें कि कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इन्टरनेशनल लिमिटेड ईपीसी (EPC) यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी का कारोबार पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, बिल्डिंग ऐंड फैक्टरीज, वाटर सप्लाई, सिंचाई, रेलवे, ऑयल ऐंड गैस पाइपलाइन, अर्बन मोबिलिटी (फ्लाईओवर, मेट्रो रेल) हाइवे और एयरपोर्ट्स तक फैला हुआ है। कंपनी का कारोबार 70 देशों में है, जिसमें से फिलहाल 30 देशों में प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। कंपनी का शेयर बीएसई BSE) पर 4.06% चढ़ कर 696 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 4 दिसंबर 2023)