लार्सन ऐंड टूब्रो को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मेगा ऑर्डर मिला

इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो को मेगा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर उसकी सब्सिडियरी एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला है।

कंपनी को यह ऑर्डर हाई स्पीड इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम विकसित करना है। इस मेगा ऑर्डर के तहत 508 किलोमीटर के रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का निर्माण करना है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को यह ऑर्डर जापान की एजेंसी से मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ऑर्डर का वास्तविक साइज का ऐलान नहीं करती है, बल्कि एक दायरे के बारे में बताती है। कंपनी को 10,000-15,000 करोड़ के दायरे में यह ऑर्डर मिला है। एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन की रेलवे की रणनीतिक कारोबार ग्रुप को ने यह मेगा ऑर्डर हासिल करने में सफलता पाई है। आपको बता दें कि मुंबई -अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट (MAHSR) जिसे आम तौर पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तौर पर जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम के पूरा होने पर ट्रेन इस रूट पर 320 किलोमीटर की गति से दौड़ पाएगी। कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की फंडिंग जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी यानी जेआईसीए (JICA) की ओर से की जा रही है। यह एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के लिए काम कर रही है। कंपनी की शेयर बीएसई पर 0.88% चढ़ कर 3573.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 16 जनवरी 2023)