होंडा (Honda) ने बाजार में ब्रियो (Brio) कार उतारी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Ltd) ने भारतीय बाजार में होंडा ब्रियो का नया संस्करण लांच किया है।

कंपनी ने होंडा ब्रियो ऑटोमैटिक (Honda Brio Automatic)  नाम से बाजार में छोटी कार को पेश की है।

इसे एस (ओ) और वी दो वेरिएंट में उतारा गया है। इनमें 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ 88पीएस का 1.2 लीटर का आई-वीटेक इंजन लगा हुआ है। 5-स्पीड टॉर्क ट्रांसमिशन के साथ इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स भी है।

होंडा ब्रियो कार सुरक्षा मानकों पर आधारित है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, एसआरएस एयरबैग्स, ईबीडी और टील्ट स्टीयरिंग के साथ एबीएस भी लगा हुआ है।

बाजार में इनकी कीमत 5.74 लाख और 5.99 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2012)