स्कोडा (Skoda) : ऑक्टेविया वीआरएस (Octavia vRS) मॉडल होगा लांच

स्कोडा (Skoda) अपने ऑक्टेविया (Octavia) ब्रांड के तहत नये मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी में है।

कंपनी स्कोडा ऑक्टेविया वीआरएस (Skoda Octavia vRS) 2013 मॉडल को 11 जुलाई को यूके में "गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड" (Goodwood Festival of Speed) नाम से आयोजित किये जा रहे मोटरशो में पेश करेगी, जिसके बाद से यह दुनियाभर के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 
मीडिया सूत्रों के मुताबिक स्कोडा ऑक्टेविया वीआरएस कार में 2.0 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स लगा है।
खबरें है कि इसे डीजल वेरिएंट में भी लांच किया जायेगा। नये मॉडल में काफी बदलाव किये गये हैं, जिसमें स्मोक्ड हैडलैंप्स, नये फ्रंट ग्रिल्स, नये फ्रंट बंपर्स, लॉ प्रोफाईल टायर्स, एलॉय व्हिल्स, नये रियर बंपर्स और दो एग्जॉस्टस के साथ बूट लीड स्पॉएलर आदि शामिल हैं। कार के इंटीरियर को पूरी तरह से काले रंग से तैयार किया गया है।
कार की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2013)