टाटा मोटर्स (Tata Motors) : नैनो (Nano) कार नये रूप में उतारी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नैनो (Nano) कार को नये वेरिएंट में पेश किया है। 

कंपनी ने नैनो ट्विस्ट (Nano Twist) को पुरानी नैनो के एलएक्स वर्जन के बजाये एक्सटी वर्जन में उतारा है। नैनो ट्विस्ट में पावर स्टीयरिंग लगा है, जो कि इससे पहले के मॉडलों में नहीं था। इसमें 0.6 लीटर इंजन और 4-स्पीड मैन्यूल ट्रांसमिशन लगा है।

कार में ट्रेंडी फीचर्स, आकर्षक नये रंग और बढ़िया इंटीरियर से तैयार किया गया है। नैनो ट्विस्ट में रिमोट कीलेस एंट्री, ट्विन ग्लव बॉक्स और ब्लूटूथ के साथ फोर-स्पीकर म्युजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिये गये हैं। इसे सफेद, गोल्डन, नारंगी, सिल्वर, नीले रंगों के साथ नये बैंगनी रंग में उतारा गया है। 

इसकी शुरुआती कीमत 2.36 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)