बीएमडब्लू एक्स5 (BMW X5) कार भारत में पेश

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू (BMW) ने तीसरी पीढ़ी की नयी स्पोर्टस यूटिलिटी (एसयूवी) कार बाजार में पेश की है।

बीएमडब्लू एक्स5 (BMW X5) कार में 3,000 सीसी डीजल इंजन लगा है। इस कार का उत्पादन चेन्नई स्थित उत्पादन संयंत्र में किया गया है।

बीएमडब्लू ने अपनी नयी कार को बेहतरीन डिजाइन में पेश किया है। इसके साथ ही इसमें 8-स्पीड स्वचालित (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन लगा है। सुरक्षा के लिहाज से कार में आईड्राइव टच कंट्रोलर लगा है, जो आपको एक हाथ से आईड्राइव सिस्टम को सुविधाजनक तरीके से कंट्रोल करने में मदद करता है।

कंपनी के मुताबिक यह कार अपने पुराने वर्जन के मुकाबले लगभग 10 लाख रुपये सस्ती बतायी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 70.90 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 30 मई 2014)