आईबॉल (IBall) का एन्डी 4.3जे स्मार्टफोन लांच

आईबॉल (IBall) कंपनी ने एन्डी 4.3जे (Andy 4.3J) नाम से एक नया स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 2.3 आईसी पर आधारित है। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें दो सिम के साथ-साथ डबल बैटरी की सुविधा भी है। 1630 एमएएच और 900 एमएएच क्षमता वाली दोनों बैटरियों को एक-साथ रखा गया है। इसमें 4.3 इंच का आईपीएस डिसप्ले, 512 एमबी रैम, वाई-फाई, जीपीआरएस, 3जी, एजीपीएस और ए2डीपी+ईडीआर के साथ ब्लुटूथ की भी सुविधा है।

यह डिवाइस 1 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए9 प्रोसेसर और 2जीबी की इंटर्नल मेमोरी से युक्त है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 3जी नेटवर्किंग के साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी गयी है। स्मार्टफोन में ग्रेविटी, एमबिएंट लाइट और प्रोक्सीमिटी जैसे सेंसर लगे हैं और साथ में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी  है।

बाजार में इसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2012)