स्वाइप टेलीकॉम (Swipe Telecom) : पहला ड्यूल सिम टैबलेट लांच

स्वाइप टेलीकॉम (Swipe Telecom) ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट लांच किया है।

यह भारत का पहला ड्यूल सिम एंड्रॉयड टैबलेट है जो 4.0 एंड्रॉयड पर चलता है। 7 इंच की टीएफटी एलसीडी टचस्क्रीन और 1028X768 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ इसमें 1जीबी रैम,  2एमपी रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग के साथ 1.3एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

इसमें 8जीबी की  इन-बिल्ट-मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में वाई-फाई, 3जी और ब्लूटूथ 3.0 के साथ जीपीएस वॉईस बेस्ड नेविगेशन सिस्टम भी है। इसकी बैटरी 4,000 एमएएमच क्षमता से लैस है।

बाजार में इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2012)