आज ऐप्पल आईफोन 5 (Apple Iphone 5) भारत में होगा लांच

अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐप्पल (Apple) का नया आईफोन-5 (Iphone5) भारत में आज लांच होने के लिए तैयार है।
अपने पिछले आईफोन की तुलना में ऐप्पल का यह नया आईफोन 18% पतला और 20% हल्का है यानी यह 7.6 एमएम पतला है और इसका वजन केवल 112 ग्राम है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह ड्यूल कोर कॉर्टेक्स ए6 प्रोसेसर पर चलता है।
इसमें 8एमपी एचडी रियर कैमरा, हाइब्रिड आईआर फिल्टर, पाँच एलेमेंट लेंस और एफ/24 अपर्चर लगा हुआ है। इसमें इस्तेमाल सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग बेहद उन्नत हैं। फिलहाल आईफोन को सिर्फ काले और सिल्वर केवल दो ही रंगों में उतारा जायेगा।
चित्र : ऐप्पल
बाजार में यह ऐसा पहला आईफोन है जिसे एलटीई कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश किया जायेगा। इसमें 3डी फोटोग्राफी और मल्टीप्लेयर गेमिंग की सुविधा के साथ-साथ सीडीएमए (CDMA) और जीएसएम (GSM) चुनने का विकल्प भी मौजूद है। 

दुनिया के इस सबसे पतले आईफोन को 21 सितंबर को अमेरिका, कनाडा समेत आठ देशों में लांच किया गया था। ऐप्पल के भारतीय पार्टनर रेडिंगटन (Redington) के अनुसार भारत में 16 जीबी आईफोन-5 की कीमत 45,500 रुपये है। वहीं 32 जीबी का आईफोन 52,500 रुपये और 64 जीबी का 59,500 रुपये में मिलेगा। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2012)