आकाश 2 टैबलेट (Aakash 2 Tablet) यूएन (UN) में पेश

आकाश 2 टैबलेट (Aakash 2 Tablet) के भारत में लांच होने के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पेश किया गया है।

आकाश 2 टैबलेट को संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में महासचिव बान की मून (Ban-Ki-Moon) की अध्यक्षता में पेश किया गया। इस टैबलेट की यूएसपी इसकी कम कीमत है। इसकी शुरुआती कीमत 2,200 रुपये रखी गयी है।
गौरतलब है कि डाटाविंड (Datawind) कंपनी द्वारा तैयार किया गया आकाश 2 टैबलेट 7 इंच की टचस्क्रीन के साथ लीनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। आकाश 2 एंड्रॉयड 4.0 पर चलता है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए8 प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम है। इसमें 4जीबी की इंटर्नल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यूएसबी पोर्ट, फ्रंट कैमरा की भी सुविधा दी गयी है। 
इस टैबलेट को विशेष रूप से छात्रों को ध्यान मे रख कर तैयार किया गया है। छात्रों के लिए आकाश-2 की कीमत 1,130 रुपये रखी गई है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2012)