एलजी (LG) ने 55 इंच का टीवी उतारा

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने दुनिया का पहला 55 इंची ओएलईडी (OLED) टीवी पेश किया है। 

इस टीवी की खासियत यह है कि यह अगली पीढ़ी (Next Generation) का ऑर्गेनिक लाइट-इमिटिंग डायोड (Organic Light Emitting Diode) टीवी है। इस टीवी का वजन 22 पाउंड से भी कम है और 0.16 इंच पतला है।
आज से कंपनी का यह उत्पाद प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
कंपनी इसे उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशियाई बाजारों में उतारेगी। मीडिया सूत्रों के मुताबिक फरवरी 2013 की पहली तिमाही से यह टीवी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। 
इसकी शुरुआती कीमत 10,000 डॉलर के आसपास रखी गयी है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2013)