सैमसंग (Samsung) : गैलेक्सी एस4 (Galaxy S4) स्मार्टफोन लांच होने के संकेत

सैमसंग (Samsung) जल्द ही गैलेक्सी एस4 (Galaxy S4) स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक कंपनी मई 2013 में सैमसंग गैलेक्सी एस4 को बाजार में उतारेगी। हालाँकि कंपनी ने अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों की मानें तो कंपनी इस साल मई में इसे लांच कर सकती है।
इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस नये वर्जन में कोई बटन नहीं होगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इसमें 5 इंच की सुपर अमोल्ड (AMOLED) टचस्क्रीन लगी होगी। 2गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 13एमपी का कैमरा, 2जीबी रैम, माली-टी658 जीपीयू लगा होगा।
हालाँकि कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस4 को मई 2013 से पहले पेश नहीं किया जायेगा। जिससे इस बात को बल मिलता है कि कंपनी मई 2013 में इसे उतार सकती है।
गौरतलब है कि कंपनी ने मई 2012 में सैमसंग गैलेक्सी एस3 (Samsung Galaxy S3) को लांच किया था। जो कि 2012 में माँग और बिक्री की दृष्टि से विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा खरीदा गया स्मार्टफोन है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस2 (Samsung Galaxy S2) और एस1 (Samsung Galaxy S1) को भी मई 2011 और 2010 में लांच कर चुकी है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2013)