गूगल (Google) का टचस्क्रीन क्रोमबुक पिक्सल (Chromebook Pixel) लैपटॉप लांच

गूगल (Google) ने अपनी क्रोमबुक श्रृंखला में एक नया लैपटॉप पेश किया है। 

गूगल ने बाजार में टचस्क्रीन क्रोमबुक पिक्सल (Chromebook Pixel) लैपटॉप को 13 इंच की डिसप्ले स्क्रीन में उतारा है। क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस लैपटॉप के 32जीबी वाई-फाई वर्जन की कीमत 1,299 डॉलर है, जबकि 64जीबी एलटीई वर्जन की कीमत 1,499 डॉलर रखी गयी है। क्रोमबुक का एलटीई वर्जन अप्रैल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह लैपटॉप 1.8 गीगाहर्ट्ज इंटेल कोर आई5 ड्यूल कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स कार्ड और 4जीबी रैम की सुविधा दी गयी है। 
पिक्सल में 2यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एसडी और एमएमसी सपोर्ट के लिए टू-इन-वन कार्ड रीडर, 3.0 ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गयी है। 
क्रोमबुक पिक्सल लैपटॉप अमेरिका और यूके के बाद विश्व के अन्य देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2013)