हुवैई (Huawei) का एसेंड पी2 (Ascend P2) स्मार्टफोन लांच

हुवैई (Huawei) ने अपनी एसेंड (Ascend) श्रृंखला में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है।

कंपनी ने इस श्रृंखला में एसेंड पी2 (Ascend P2) स्मार्टफोन को लांच किया है। 
यह एंड्रॉयड 4.1 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी ने यह दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे तेज चलने वाला स्मार्टफोन है।
यह स्मार्टफोन 150एमबीपीएस से ज्यादा के एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
एससेंड पी2 में 4.7 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले लगा है। 1.5गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम और 16जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी  कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। यह 8.4एमएम मोटा है।
इसमें 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 3जी के साथ एचएसपीए की कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और एलटीई कैट की चौथी पीढ़ी का नेटवर्किंग सिस्टम लगा है। 
यह इस साल की दूसरी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 28,500 रुपये के आसपास होने की संभावना है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2013)