भारत में गूगल नेक्सस 5 (Google Nexus 5) स्मार्टफोन पेश

गूगल (Google) ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन उतारा है। 

नेक्सस 5 (Google Nexus 5) गूगल के 4.4 किटकैट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें 4.9 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है। 

इसमें 2 जीबी रैम और 2.3 गीगाहर्ट्ज मेमोरी लगी है। वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4.0 ब्लूटूथ आदि की सुविधा भी दी गयी है।
यह 2जी, 3जी और 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है।
इसके 16 जीबी वर्जन की कीमत 28,999 रुपये और 32 जीबी वर्जन की कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2013)