लेनोवो (Lenovo) : नये एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में

लेनोवो (Lenovo) ने दो स्मार्टफोन पेश किये हैं। 

कंपनी के ड्यूल सिम स्मार्टफोन एस930 (S930) और एस650 (S650) स्मार्टफोन 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

एस930 स्मार्टफोन में 6 इंच का डिसप्ले लगा है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ डॉल्बी डिजिटल ऑडियो सिस्टम के साथ फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। इसका वजन 170 ग्राम है। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

स्मार्टफोन में 8 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज मेमोरी के साथ 1 जीबी रैम लगी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से माइक्रो यूएसबी, डब्लूएलएएन, वाई-फाई और ब्लूटूथ 3.0 की सुविधा दी गयी है।दूसरी तरफ, लेनोवो एस650 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का डिसप्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8.0 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। 

कंपनी ने अभी ये स्मार्टफोन सिर्फ रूस के बाजार में पेश किये हैं। कंपनी वैश्विक बाजारों और भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन को 17 दिसंबर को उतार सकता है। लेनोवो एस650 की शुरुआती कीमत 366 डॉलर और एस930 की कीमत 427 डॉलर रखी गयी है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)