तोसिबा (Toshiba) : नये लैपटॉप बाजार में पेश

तोसिबा (Toshiba) ने भारतीय बाजार में नये उत्पाद पेश किये हैं।  

कंपनी ने अपने सैटेलाइट सीरीज में 18 नये लैपटॉप पेश किये हैं। इनमें पी, सी, एल, एस और यू40 रेंज के नोटबुक शामिल हैं। ये सभी उत्पाद विंडोज 8.1 (Windows 8.1) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

पी सीरीज के तहत दो नोटबुक हैं, जिनमें 2 जीबी एनवीआईडीआईए जीईफोर्स जीपीयू लगाया गया है। इनमें 4 जीबी रैम, 1.6 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है। यह चौथी पीढ़ी के इंटेल कोर आई7-4500यू प्रोसेसर पर चलता है। इनकी कीमत 63,375 रुपये और 76,660 रुपये रखी गयी है।

सी सीरीज के तहत शामिल किये गये लैपटॉप बहुत हल्के है और इनका वजन सिर्फ 2.3 किलोग्राम है। इनमें 15.6 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें 24.730 रुपये से लेकर 45,160 रुपये तक की कीमत के लैपटॉप है।
तोसिबा सैटेलाइट एल सीरीज में शामिल लैपटॉप में 15.6 इंच का सुपरव्यू एलई़डी बैकलिट डिसप्ले लगा है। इसमें 4 जीबी रैम लगी है। इनकी कीमत 42,575 और 42,295 रुपये की रेंज शामिल है।
तोसिबा सैटेलाइट एस सीरीज में शामिल लैपटॉप में 15.6 इंच का एचडी सुपरव्यू एलईडी बैकलिट डिसप्ले लगा है। इसमें 4जीबी की रैम लगी है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2013)