माइक्रोसॉफ्ट ने लैपटॉप सर्फेस बुक और तीन नये स्मार्टफोन बाजार में किये पेश

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को अपने नये उत्पाद बाजार में पेश किये।  कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप सर्फेस बुक पेश किया, जिसके साथ ही कंपनी ने अपने तीन नये स्मर्टफोन भी पेश किये हैं।
कंपनी ने लैपटॉप सर्फेस बुक की कीमत 1,499 डॉलर या करीब 97,500 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप रफ्तार में एप्पल के मैकबुक से दोगुना तेज है। बाजार में यह 26 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इसमें डिटैचेबल, टच-इनेबल्ड 13.5 इंच की स्क्रीन है जो सर्फेस पेन से चलती है।
कंपनी ने तीन नये लूमिया फोनों को भी पेश किया। लूमिया 950, 950 एक्सएल और लूमिया 550 शामिल है। लूमिया 950 की कीमत करीब 37,700, 950 एक्सएल की कीमत करीब 42,200 रुपये है। इनकी कीमत नवंबर से शुरू होगी। जबकि लूमिया 550 की कीमत 9000 रुपये रखी गयी है। यह दिसंबर से उपलब्ध होगा। सभी उत्पाद ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर चलेंगे। (शेयरमंथन, 7 अक्टूबर 2015 )