बाजार में आया 21 मेगापिक्सल का स्मार्टफोन

आप 5 से 10 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर के ऊब चुके हैं? आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसके कैमरे से खींची गयी फोटो की गुणवत्ता बहुत बेहतर हो तो यह खबर आपके लिए हैं। अब बाजार में 21 मेगापिक्सल के कामरे वाला स्मार्टफोन पेश हो गया है। 

जी हाँ मोबाइल हैंडसेट निर्माता मोटोरोला ने बाजार में 21 मेगापिक्सल क्षमता का स्मार्टफोन उतार दिया है। कंपनी ने अपने नये फोन मोटो एक्स स्टाइल की कीमत 29,999 रुपये रखी है। अन्य मोटोरोला फोन्स की तरह यह भी केवल ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। पिछले कुछ समय में अपने कई उत्पाद बाजार में उतार चुकी है जो बाजार में धूम मचाये हुए हैं। 

मोटोरोला मोटो एक्स की स्क्रीन 5.7 इंच की होगी जिसका रेजल्यूशन 1080X1920 पिक्सल होगा। वहीं इस फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन की बॉडी वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ है। कैमरे की बात करें तो मोटोरोला मोटो एक्स स्टाइल 21-मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है।

फोन में 3 जीबी रैम है और यह फोन 16 जीबी और 32 जीबी के वैरिएंट में पेश किया गया है। (शेयर मंथन, 9 अक्टूबर 2015)