सैमसंग (Samsung) : गैलेक्सी नोट 4 (Galaxy Note 4) स्मार्टफोन, गियर एस स्मार्टवॉच (Gear S Smartwatch) भारत में पेश

सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप उत्पाद उतारे हैं।

कंपनी ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 4 (Galaxy Note 4) और गियर एस स्मार्टवॉच (Gear S Smartwatch) को बाजार में पेश किया है। गैलेक्सी नोट 4 की शुरुआती कीमत 58,300 रुपये रखी गयी है, जबकि गियर एस स्मार्टवॉच की कीमत 29,000 रुपये रखी गयी है। ये उत्पाद शुक्रवार 17 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेंगे।

गैलेक्सी नोट 4 में क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.7 इंच की क्वैड एचडी सुपर अमोल्ड स्क्रीन लगी है। यह एंड्रॉयड 4.4 किकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.9 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 एमपी रियर कैमरा, 3.7 एमपी फ्रंट कैमरा और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के साथ एस पेन की सुविधा भी दी गयी है। 

इस स्मार्टफोन का वजन 176 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.5 एमएम है। भारत में यह स्मार्टफोन हिंदी समेत पंजाबी, बंगाली, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलूगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, उड़िया और असमिया समेत 14 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

वहीं, गियर एस स्मार्टवॉच में 2 इंच की सुपर अमोल्ड टचस्क्रीन लगी है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 2जी/3जी सुविधा और 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है। स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, कम्पास, एचआरएम, यूवी, बैरोमीटर की सुविधा दी गयी है। इसके साथ ही यह धूल और जल प्रतिरोधक (डस्ट ऐंड वाटरप्रूफ) भी है।

(शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2014)