शाओमी ने पेश किया रेडमी नोट प्राइम

चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी नोट प्राइम स्मार्टफोन पेश कर दिया है। 4जी सुविधा के अनुकूल इस स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है और यह फिलहाल केवल अमेजॉन इंडिया और एमआई.कॉम पर उपलब्ध है।

शाओमी का यह स्मार्टफोन अगस्त में पेश शाओमी रेडमी 2 प्राइम स्मार्टफोन के बाद कंपनी का पूरी तरह भारत में बना हुआ दूसरा स्मार्टफोन है। शाओमी रेडमी नोट प्राइम 4जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित एमआईयूआई पर चलता है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है और 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी रियल कैमरा और 5 एमपी सेल्फी कैमरा है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी की है जो 32 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है। यह हैंडसेट 3100 एमएएच की बैटरी से सुसज्जित है और इसमें संबद्धता के लिए 4जी, वाई-फाई 802.11 और यूएमबी ओटीजी दी गयी है।