सेंसेक्स में आयी गिरावट, निफ्टी रहा सपाट

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स हल्की गिरावट और निफ्टी सपाट बंद हुआ।

आज बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स प्रारंभिक कारोबार में लाल निशान पर फिसलने के बाद अंतिम 15 मिनट में हरे निशान पर लौटा, मगर टिका नहीं रह सका। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 45.24 अंक या 0.16% की कमजोरी के साथ 28,289.92 पर बंद हुआ। आज सत्र के दौरान इसका उच्च स्तर 28,391.64 का रहा, जबकि दिन का निचला स्तर 28,149.08 का रहा। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सपाट हरे निशान पर 8,769.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,791.25 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,715.00 तक फिसला। आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। इस खबर से निफ्टी में 50 अंकों की गिरावट आयी, मगर आखरी हिस्से में इसने वापसी की। आज बीएसई में ऊर्जा और टेलीकॉम सेक्टर बढ़त, जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर और आईटी कमजोरी के साथ बंद हुए। आज बीएसई में कुल 1,519 शेयर लाल और 1,348 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। इंडिया विक्स 1.16% की गिरावट के साथ 13.3500 पर रहा।
दूसरी ओर भारतीय बाजार में आज छोटे-मँझोले शेयरों में मजबूती देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.51% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.22% की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.46% और निफ्टी स्मॉल 100 0.39% की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 1.95%, गेल में 1.71%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.57%, ल्युपिन में 1.31%, टाटा मोटर्स में 1.22% और सिप्ला में 0.95% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में 1.40%, सन फार्मा में 1.08%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.07%, ऐक्सिस बैंक में 1.04%, इन्फोसिस में 0.88% और आईटीसी में 0.87% की गिरावट आयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एक शेयर सपाट रहा। इसके अलावा निफ्टी के 32 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)